JAMSHEDPUR : जमशेदपुर आस्था के महा पर्व छट को लेकर जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक में अपने कार्यालय में सभी थाना क्षेत्र के डीएसपी के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिया। आस्था के महापर्व छट को लेकर जमशेदपुर शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित।
वही नदी घाटों के समीप ट्रैफिक पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। ताकी नदी घाटों में पहुंचने वाले व्रतधरियो से अपील की प्रशासन के द्वारा जहां गाड़ी लगाने की व्यवस्था है।
उसी जगह पर गाड़ी लगे ताकि किसी तरीके का ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो। साथी इस बार नदी घाटों में मोटरसाइकिल पर सादे लिवास में पुलिस पदाधिकारी लगातार गस्त करेंगे। साथी सभी थाना क्षेत्र के थानेदार को लगातार रात में ग्रस्त करने का निर्देश दिया गया है.
Advertisements