चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड में सोमवार की शाम आई आंधी और बारिश ने कई गांवों में क्षति पहुंचायी है. सिमदी पंचायत अंतर्गत भालुकापहाड़ी गांव के शासनडांगा टोला में 25 केवी का ट्रांसफार्मर खंभा समेत टूट कर सड़क पर गिर गया है. इससे यहां के ग्रामीण अंधेरे में हैं. इस टोला में 20 परिवार निवास करते हैं. सड़क पर आवागमन भी बाधित है. आंधी से सिमदी पंचायत में बिजली के कई खंभे उखड़ गये हैं. ट्रांसफार्मर गिरने से टोला में विद्युत आपूर्ति ठप है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी है.
Advertisements