जमशेदपुर/ झारखंड: जमशेदपुर की बिटिया जो कक्षा पांचवी में अध्यतरत है हर बच्चों में कुछ ना कुछ हुनर होता है बस उसे सही समय पर पहचान लिया जाए तो क्या नहीं हो सकता। झारखंड जमशेदपुर की बेटी साहिबा कौर जो शुरू से ही उसे फैशन शो, नृत्य का बहुत ही शौक है उसने इसी में काम करना प्रारंभ किया और तीन बार ( मिस किड्स झारखंड) कि खिताब का बीजेता रही है। और वह प्रदेश स्तर पर अपना नाम कर चुकी है और परिवार का नाम रौशन कर रही है आपको बता दे की हाल ही में उत्तराखंड के रुड़की में आयोजित ( India talent fight TV show ) में इन्हें भाग लेने का अवसर मिला। और इन्हें इंडिया बेस्ट सुपर मॉडल के किताब से नवाजा गया। जिसे प्रशासन अगले दो माह में 9XM TV channel पर प्रकाशित किया जाएगा।
Advertisements