जमशेदपुर : जमशेदपुर में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में कल्पना सोरेन और पूर्णिमा साहू की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। दोनों खिलाड़ियों की बेहतरीन तालमेल, तेज़ रिफ्लेक्स और रणनीतिक खेल ने दर्शकों का खूब दिल जीता। मैच के दौरान कल्पना सोरेन की सटीक स्मैश और पूर्णिमा साहू की मजबूत डिफेंस ने विरोधी टीम को लगातार दबाव में रखा। निर्णायक मुकाबले में इस जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज कर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
प्रतियोगिता में मौजूद खेल प्रेमियों और आयोजकों ने दोनों खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। जीत के बाद कल्पना सारन और पूर्णिमा साहू ने कहा कि टीमवर्क और निरंतर अभ्यास ही इस सफलता की सबसे बड़ी कुंजी रहा। इस जीत से न सिर्फ महिला खेल प्रतिभाओं को नई प्रेरणा मिली है, बल्कि जिले में बैडमिंटन खेल के प्रति उत्साह भी और बढ़ा है।
