जमशेदपुर : बजरंग सेवा संस्थान के द्वारा जमशेदपुर के वैसे लोगो का अभिनंदन शुरू हुआ जिन्होंने राम मंदिर बनवाने के लिए 90 के दौर से संघर्ष किया है । उसमे अयोध्या जाकर आंदोलन हो, शहर में एक ईट हर घर से जुटाना हो या फिर मंदिर के लिए जनजागरण हो ऐसे सभी सम्मानित लोगो का अभिनंदन शुरू हो गया है । 1990 में अयोध्या कूच करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस से गिरफ़्तार होने बाद आँख में धूल झोंक कर अयोध्या पहुँचने वाले प्रकाश मेहता का सांसद विद्युत वरन् महतो के द्वारा हुआ अभिनंदन प्रकाश मेहता ने कहा कि जमशेदपुर से निकले कारसेवक के ट्रेन को बम के नाम पर रोक लिया गया था काफ़ी बवाल करने पर वहा से निकलने के बाद उत्तर प्रदेश में गिरफ़्तारी की योजना थी ट्रेन से उतर कर खेतों के रास्ते आगे बढ़े फिर ट्रेन पकड़े कुछ दूर बढ़े हमारी गिरफ़्तारी हो गई कैम्प जेल में रखा गया रात होने दीवार फाँध कर भागे और एक ग्रामीण के घर रुके वहा पुलिस पहुँच गई पर वो घर वाले अपना बाल मुड़वा कर अपने बुजुर्ग के तस्वीर पर माला पहना दिया और ऐसा कर दिया जैसे शराद हुआ है और हम रिश्तेदार है जिसके चलते हम सब बचे और अयोध्या पहुँच पाए और अपना कार्य पूरा कर पाए. बजरंग सेवा संस्थान के संस्थापक सागर तिवारी ने कहा की प्रकाश मेहता से जो जानकारी मिला ऐसा तो हम सब केवल फ़िल्म में देखते आए हैं क्या संघर्ष इन्होंने किया है कारसेवक पर जमशेदपुर से एक फ़िल्म बननी चाहिए ताकि पूरे समाज को राम मंदिर संघर्ष की जानकारी मिल सके ये सम्मान 22 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा. इसमें मुख्य रूप से सांसद विद्युतवरण महतो, सागर तिवारी, संजीव कुमार, धर्मबीर महतो, चिंटू सिंह, प्रदीप सिंह, रामेश्वर चौधरी, सूरज तिवारी, वैंकेट, एव निखिल सिंह उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements