जमशेदपुर : पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के विरोध में और इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति शोक प्रकट करने के लिए आज पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में शहर में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।
जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि इन आतंकवादियों और उन्हें संरक्षण देने वाली शक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जा सकती और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।
कैंडल मार्च के माध्यम से लोगों ने अपनी एकजुटता और संवेदनाएं प्रकट कीं और आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत संदेश देने का प्रयास किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। इस भावभिन्न श्रद्धांजलि में बबलू झा, अमित दुबे, नीरज साहू एवं सैकड़ो की संख्या में युवक सम्मिलित हुए।
