जमशेदपुर : शहर के मानगो स्थित सुंदरबन फेस 2 स्थित संजीवनी फ्लैट में डॉ दरख़शां अंजुम के फ्लैट में देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय डॉक्टर अपने फ्लैट में नहीं थे. वे दूसरे फ्लैट में सोने के लिए चले गए थे. इस बीच ही चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया।
फ्लैट नंबर 325 की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घटना के समय डॉ दरख़शां अंजुम अपनी पत्नी के साथ किसी दूसरे फ्लैट में सोने के लिए गए थे. इस बीच ही घटना घटित हो गई. घटना में जेवर और नकदी की भी चोरी हुई है. इसकी जानकारी मानगो पुलिस को मिलने पर जांच में पहुंची थी. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पर सीसीटीवी कैमरा लगा है या नहीं।
Advertisements