जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के ज़िला कार्यकारी अध्यक्ष धमेंद्र सोनकर के द्वारा बिस्टूपुर में चुनाशाह बाबा के 53 वें सालाना उर्स मुबारक के मुकद्दस के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु के बीच लंगर एवं कंबल वितरण किया गया। इस दौरान धमेंद्र सोनकर ने चुनाशाह बाबा के दरगाह पर चादर पोशी कर कहा कहा कि कई वर्षों से हमारे परिवार द्वारा लंगर वितरण किया जाता है एवम जमशेदपुर में ठंड के कहर को देखते हुए कंबल वितरण भी किया गया।
इस कार्यक्रम में बबलू झा, रईस रिजवी छबन, शशि भूषण प्रसाद, सुल्तान अहमद, अमित दुबे, आदित्य उज्जैन, आशीष ठाकुर, बादशाह खान, चंदन यादव, अखिलेश, विजय, अमन लाडला, शमीम गद्दी, अनिल, महावीर, ब्रजेश सिंह, बीजू नाथ, करण एवम अन्य शामिल हुए।
Advertisements