जमशेदपुर : बजरंग सेवा संस्थान के द्वारा जमशेदपुर के वैसे लोगो का अभिनंदन शुरू हुआ जिन्होंने राम मंदिर बनवाने के लिए 90 के दौर से संघर्ष किया है. उसमे अयोध्या जाकर आंदोलन हो, शहर में एक ईट हर घर से जुटाना हो या फिर मंदिर के लिए जनजागरण हो ऐसे सभी सम्मानित लोगो का अभिनंदन शुरू हो गया है. हर घर से इट जुटाने, जमशेदपुर में आंदोलन करने, प्रशासन से आंदोलनकारी को बचाने वाले जनसंघ के नेता स्वर्गीय कमलाकांत तिवारी और 16 वर्ष की उम्र में 2 दिन पुलिस गिरफ़्त में रहने वाले 7 दिसंबर गोलमुरी में रामभक्त पर हुए हमले में घायल होने वाले भाजपा नेता राकेश राय का अभिनंदन हुआ।
राकेश राय ने कहा कि हर घर से इट का जुटान तो हो गया था पर लक्ष्मीनगर से काशीडीह पहुँचाना बड़ा काम था पर युवा सब मिलकर वो काम पूरा किए. आंदोलन के बीच टेल्को थाना में मेरी गिरफ़्तारी हो गई दूसरे दिन स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय, स्वर्गीय कमलाकांत तिवारी और रामनारायण शर्मा ने थाने में बवाल करके 4 युवा को छुड़वाए स्वर्गीय कमलाकांत तिवारी ने जनसंघ के नेता थे।
उन्होंने युवा वर्ग के बीच राममंदिर को लेकर बहुत अलख जगाए थे हर घर जाकर राममंदिर के आंदोलन में शामिल होने का आग्रह करते थे और जहां ज़रूरत हो वहा शामिल होते और प्रशासन से सभी को बचाते थे. बजरंग सेवा संस्थान के संस्थापक सागर तिवारी ने कहा की लक्ष्मीनगर हिंदू आबादी की बड़ी बस्ती है और वहा से काफ़ी अहम भागीदारी जमशेदपुर के आंदोलन में रही. दोनों महानुभाव ने बड़ा संघर्ष किया है आज उनका सम्मान करने संस्थान गौरव महसूस कर रहा है. बजरंग सेवा संस्थान उनका शुक्रगुज़ार है उनके कारण आज ये महत्वपूर्ण दिन देखने को मिला था. ये सम्मान 22 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा. इसमें मुख्य रूप से सागर तिवारी, धर्मबीर महतो, प्रदीप सिंह, रामेश्वर चौधरी, सूरज तिवारी, वैंकेट, अश्विनी सिंह, अधिराज तिवारी एव निखिल सिंह उपस्थित थे।