जमशेदपुर : सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर समिति के तत्वाधान में चल रहे ग्यारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ में झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी शामिल हुए। इस दौरान संध्या आरती में सम्मिलित होकर उन्होंने क्षेत्र के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। अमर बाउरी ने सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों के संग मंदिर परिसर का भी भ्रमण किया।
मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरविंदर सिंह सेठी, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, रूबी झा, कंचन दत्ता, प्रेम झा, संतोष ठाकुर, अभिमन्यु सिंह, काजू शांडिल, साकेत कुमार, पुष्पेंद्र मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे।
Advertisements