जमशेदपुर : आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि गोबिंदपुर में जलापूर्ति नहीं होने से क्षेत्र में हाहाकार मचा है इसके जिम्मेवार स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी और जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह जी है क्योंकि पहले तो पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस के कार्य को भी अपना कार्य बता कर स्थानीय विधायक अपना श्रेय लेकर झूठा वाह वाही लेने का कार्य किया है उसी तरह स्थानीय कम्पनियों द्वारा या केंद्र सरकार या सांसद के कार्य पर भी अपनी मोहर लगाकर क्षेत्र के लोगों को दिग्भ्रमित करने का कार्य किया है।
अपना श्रेय लेने में दौड़ लगाए रहते है. रहा गोबिंदपुर जलापूर्ति ठप होने का तो जिला प्रशासन पेयजल विभाग राज्य सरकार के बाहर का विभाग है या विभाग में भ्रष्टाचार में व्याप्त भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा है एसे जनप्रतिनिधि सिर्फ जनता को ठगने और लूटने का कार्य करते है जनता के विषयों से सरोकार होता तो इसके पूर्व कई बार भी ऐसे पेयजल आपूर्ति बंद कर ठिकेदार मनमर्जी करता रहा है लेकिन आजसू पार्टी ने त्वरित कारवाई करते हुए ठिकेदार और पेयजल विभाग के साथ समन्वय बनाकर लोगो को पेयजल जैसे त्राहिमाम से बचाने का कार्य करता रहा है. अप्पू तिवारी ने 24 घंटा का अल्टीमेटम दिया और कहा कि 24 घंटे में समाधान नहीं हुआ तो आजसू पार्टी पेयजल विभाग में तला जड़ने का कार्य करेगी।