बहरागोड़ा : मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर की अध्यक्षता में भाजपा बहरागोड़ा मंडल कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सम्पन्न हुआ । सर्वप्रथम जिला पार्षद भूपति नायक ने स्वागत भाषण किया । बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में सर्वत्र भ्रष्टाचार का बोलबाला है । भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा प्रदेश की संसाधनों को लूटने वालों पर जब कानूनी शिकंजा कस रहा है तब वे न्याय यात्रा की ढोंग रच रहे हैं। लेकिन इस न्याय यात्रा को झारखंड की जनता ने नकार दिया है । भ्रष्टाचार के संलिप्ता के आरोप में कई आई ए एस पदाधिकारी जेल में हैं । झामुमो नेताओं के संरक्षण में बालू की खुलेआम तस्करी हो रही है । कमीशनखोरी के कारण विकास योजनाएं प्रभावित हो रही है । सरकारी दफ्तरों में लोगों के आवश्यक कार्यों का समय पर निष्पादन नहीं हो रहा है । राज्य में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का भी ठीक से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है । युवाओं को रोजगार देने में झामुमो सरकार पूरी तरह से विफल रही है । जेएसएससी द्वारा संचालित परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक होने से युवाओं का सरकार से भरोसा पूरी तरह समाप्त हो चुका है । युवा आक्रोश में हैं । उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस भ्रष्ट एवं विकास विरोधी झामुमो गठबंधन सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है ।
आदिवासी को ठगने का काम किया है झामुमो सरकार : बारी मुर्मू
जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि झामुमो सरकार के राज में आदिवासी ठगे हैं । उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं के संरक्षण में राज्य में बालू की धड़ल्ले से लूट खसोट हो रही है । सरकार ने ग्रामीणों के विकास पर ध्यान ही नहीं दिया ।
मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुँचायें कार्यकर्ता : चण्डी चरण साव
जिला अध्यक्ष चण्डी चरण साव ने कहा कि 1 से 4 मार्च तक सभी लाभार्थियों से पार्टी कार्यकर्ता सम्पर्क करेंगे तथा मोदी सरकार की उपलब्धियों को बतायेंगे । उन्होंने कहा कि इस बार जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रिकार्ड वोट से जीतेगा । सम्मेलन को मनोज गिरि, पूर्व जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, वरीय भाजपा नेता रंजीत बाला , जिला महामंत्री बाप्टु साव , सुमन कल्याण मंडल, निर्मल दुबे, जिला उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, राजीव महापात्रा, आशीष महापात्रा, बाघराय मान्डी, जिला पार्षद देवजानी मुर्मू, मुखिया झुमा नायक, पुरुषोत्तम सिंह तथा पानसोरी हाँसदा ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर विशेष रूप से भक्ति श्री पंडा , उत्पल पैड़ा,समीर सेनापती,रंजीत कारेक, कमलेश साव,शंभु नायक,रतन पैरा,अम्बु घोष, मंटू बेरा,मंटू उपाध्याय, तोबू भुइयां,सत्यवान पैरा,सुनील पैरा,मोहनी साव,रामहरि कांड, राखोहरी मुखी, मिन्टु पाल, सत्येन माईती, कवीन्द्र नाथ कुन्डु, विकास मित्र, मिहिर दलाई, पार्थ सारथी बेरा, मनोज पाल, देवी प्रसाद दुबे, रंजीत कारेक, राजेश बारिक, अजय साव, सौरभ महन्ती, स्वरूप पाणिग्राही, चन्दन पात्र, कौशिक माईती, दुर्गा पद गिरि, पिकलु घोष, शुभेन्दु पात्र, हेमकांत भुईंया, काजल महाकुड़, डोली मुर्मू, वीणा पात्र, मोनालिसा माईती, हेमवती बेरा, मीनाक्षी जेना, कृष्णा पाल, उषा बेरा, सुलेखा बेरा, शकुन्तला महतो, ममता नायक, माया कुईला, ललिता कर, जमुना साव उपस्थित थे।