जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिस्टुपुर जेके हाइट में खुला मंगलम वस्तु केन्द्र का उद्धघाटन बर्मामाइंस थाना प्रभारी अजय कुमार, समाजसेवी प्रभाकर सिंह ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से राघवेंदर, उमेश कोंटिया, सुमंत तिवारी और वास्तु केन्द्र के संचालन एलएस मिश्रा मौजूद थे.
संचालन एलएस मिश्रा ने बताया कि इससे पहले उनका जुगसालाई में प्रतिष्ठान है. जहां लोगों की अच्छी खासी भीड़ होती है. ग्राहकों की भीड़ और प्यार को देखते हुए बिस्टुपुर में नया ब्रांच का शुभारंभ किया गया।
Advertisements