जमशेदपुर : मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमिटि की बैठक हुई. बैठक में दिसम्बर 2023 और जनवरी 2024 में जमा हुए सभी आवेदनों पे विचार विमर्श किया गया। जिसमें कुल मिलाकर 34 आवेदनों में से 25 को नियमानुसार उचित पाया गया। लाभुकों को लगभग 11.29 लाख रुपये की राशि का लाभ मिला. लाभुकों के नाम क्रमशः है:-
डी श्रीनिवास राव, अरशद हुसैन, देवेंद्र नाथ, प्रकाश कुमार, ऋतु कुमारी, मुकेश कुमार सिंह, जज कुमार सिंह, भीम गोप, दिनेश प्रसाद, रोशनी राज, मोहम्मद अली, महफूज़ आलम, जावेद अहमद, सुष्मिता राहा, ए पंकज कुमार, सुदीपा घोषाल, राजेश कुमार सिन्हा, अभय कुमार, बिनोद कुमार ओझा, कंचन बिहारी सिन्हा. बैठक में सेक्रेटरी श्री अमितेश पांडेय, डॉक्टर एस एल श्रीवास्तव, एच एस सैनी, अजय भगत और मनोज शर्मा उपस्थित हुए।
Advertisements