जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, टाटा मोटर्स के एचआर हेड प्रणव कुमार , टाऊन एडमिनिस्ट्रेशन हेड रजत सिंह तथा कंपनी के वरीय पदाधिकारी कनिष्ठ कुमार संयुक्त रूप से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात किये । यूनियन एवं प्रबंधन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता, पूर्व मुख्यमंत्री सह गुरु जी शिबू सोरेन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई।
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि गुरु जी गरीब गुरबों के सर्वमान्य नेता थे और आगे भी रहेंगे । उनकी लोकप्रियता इस कदर थी कि पक्ष – विपक्ष से लेकर कारपोरेट घराने तक के लोग उन्हें आदर से गुरुजी संबोधित कर सम्मान देते थे।
उधर टाटा मोटर्स के एचआर हेड प्रणव कुमार ने कहा कि स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के निधन से न सिर्फ उनका परिवार और राजनीतिक लोगों में शोक है बल्कि कारपोरेट घराना भी दुखी हैं । मैं उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में जगह दे। टाटा मोटर्स के टाऊन एडमिनिस्ट्रेशन हेड रजत सिंह एवं कनिष्ठ कुमार ( वरीय पदाधिकारी ) ने भी स्वर्गीय शिबू सोरेन के निधन पर दुःख जताया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये।
