चाकुलिया : चाकुलिया के पुराना बाजार धर्मशाला में नाम्या स्माइल फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सीटी तथा अग्रसेन स्मृति भवन द्वारा मेगा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन, डॉक्टर ने 1325 मरीजों की जांच कर मुफ्त दी दवाइयाँ।
नाम्या स्माईल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाडंगी ने कहा कि अगले शनिवार 29 जून को पुराना बाजार धर्मशाला में आयोजित होगा विशेष चक्षु रोग जाँच शिविर।
नाम्या स्माइल फाउंडेशन, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सीटि व अग्रसेन स्मृति भवन के संयुक्त तत्वाधान में मेगा निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन शनिवार को चाकुलिया में किया गया। रविवार शिविर का उद्धघाटन वीर शहीद गणेश हाँसदा के माता पिता कापरा हाँसदा तथा हाँसदा, नाम्या स्माइल फाउंडेशन संस्थापक पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी चाकुलिया प्रखंड की उप प्रमुख कविता साव, तथा रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सीटी की अध्यक्ष तथा सचिव ने संयुक्त रूप से किया।
इस स्वास्थ्य जांच शिविर में 1325 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जाँच करवाई। शिविर की विशेषता रही कि सभी विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा विशेष तौर पर नाक कान गला डॉ अजय गुप्ता , चर्म रोग विशेषक्ष डॉ राजीव ठाकुर, हड्डी रोगों के लिए डॉ नवीन लोधा, शिशु रोग डॉ राखी , स्त्री एवं प्रस्तुति डॉ बैंजती रथ, किडनी रोग विशेषक्ष डॉ सुजीत कुमार, हृदय रोग डॉ विजया भरत, दंत चिकित्सक डॉ स्वाति कुमार, बीपी, शुगर, ईसीजी के लिए आरोग्यम जमशेदपुर, जेनेरल फीजिशियन डॉ एन आर सिंह, डॉ श्रद्धा सुमन समेत आँखों के रोगों के लिए पूर्णिमा आई हॉस्पिटल, स्पण हॉस्पिटल की टीम रोगियों की जांच के लिए मौजूद थे।
इस जांच शिविर में अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा लोगों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में जरूरतमंदों को दवा भी निःशुल्क मुहैया कराया गया। शिविर में जिन लोगो को गंभीर बिमारी पाया गया इनको आगे का ईलाज नाम्या स्माईल फाउंडेशन के द्वारा करवाया जायेगा और जिन मरीज़ों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनकी आंखों का ऑपेरशन निःशुल्क कराया जाएगा।
इस मौके पर मिनाज अख्तर, जोगिंदर सिंह, असगर खान, समीम खान, राजेश नमाता, मोहीत दास, कमल लोचन बेरा, बापी पाणी, सुरज कुमार, बिदुत महतो, स्यामन कुमार, विकास मिश्रा, अकाश मिश्रा, जगदीश गोप, जगदीश महाली, आलोक लोधा, विकाश लोधा , गंगा नारायण दास, मनीष रूंगटा, विवेक लोधा, विक्रम सिंह, रोटरी क्लब स्टील सीटि की अध्यक्ष अमृता बगाडिया, सचिव प्रीति खारा, नाम्या स्माइल फाउंडेशन से निकिता मेहता, हीरा सिंह, बिक्रम साव,निर्मल कुमार, धवल सेठ, पूर्णेन्दु आचार्य, सूर्या राव, अतुल अमिस्ट, समेत सैकडों लोग मौजूद थे।