जमशेदपुर : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने साकची आम बागान से हजारों समर्थकों के साथ पदयात्रा कर साकची आई हॉस्पिटल के समीप स्थित शहीद बिरसा मुंडा पार्क पहुंचकर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया. आपको बताते चले कि पिछले वर्ष विधायक मंगल कालिंदी के द्वारा निजी खर्चे से भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा इस जगह पर स्थापित की गई थी।इस दौरान विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श हमारे जीवन के लिए प्रेरणादायक हैं. हेमंत सरकार में भगवान बिरसा मुंडा की यह धरती विकास यात्रा में तेजी से आगे बढ़ रही है।
Advertisements