जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने रविवार को अपने एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय पर बूथ संख्या 32 के बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 117वें संस्करण को सुना। इस दौरान सभी ने प्रधानमंत्री के विचारों और प्रेरणादायक संदेशों से मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम में पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश की उपलब्धियों, प्रेरक पहल और ज्ञानवर्धक विषयों पर चर्चा की। उन्होंने आगामी कुंभ मेले में डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वेबसाइट के माध्यम से नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने की पहल का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में मलेरिया और कैंसर के खिलाफ लड़ाई, तमिल भाषा की प्राचीनता, फिल्मी हस्तियों की 100वीं जयंती, बस्तर ओलंपिक, प्रयागराज महाकुंभ 2025 के AI चैटबोट सुविधा और संविधान के 75 वर्षों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। मन की बात कार्यक्रम के पश्चात विधायक पूर्णिमा साहू ने कार्यकर्ताओं के संग राजनीतिक चर्चा की एवं क्षेत्र की समस्याओं पर जानकारी ली।
इस अवसर पर पूर्णिमा साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात और प्रेरक विचारों से प्रत्येक भारतवासियों को नई ऊर्जा मिलती है। उनकी बातें समाज के हर वर्ग को प्रेरित करती हैं और देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान करती हैं। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना की भी जानकारी एक बड़े रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों के समक्ष रखते हैं इसलिए हर महीने मन की बात कार्यक्रम की प्रतीक्षा रहती है