जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखंड के बहुलिया पंचायत गधा गांव के बाबा भूतेश्वर मंदिर प्रांगण में दर्जनों गांव के लगभग 1500 जरूरतमंदों, वृद्ध वृद्धाओं व विधवाओं के बीच जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने कंबल वितरण किया.
मौके पर सुदूरवर्ती क्षेत्र के कोई गांव वालों ने कंबल बहुलिया के गधा बाबा भूतेश्वर मंदिर प्रांगण में पहुंचे थे. सभी समुदाय वृद्ध व वृद्धाओं कंबल पाकर चेहरे में खुशी खिल उठे। मौके पर सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कड़ाके की ठंड में रात गुजारते हैं।
उन्हें कंबल वितरित कर मन में काफी सुकून मिलता है। हर साल गरीबों के बीच कंबल वितरण करते हैं। इस बार बहुलिया में कंबल वितरण किया गया. मौके पर पूर्व भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंडी चरण साव,सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, ज्योत्सना मई बेरा, चुनू महाली, रोहित कुईला, बबलू साव, कृष्णा पाल, बाबला बारीक, चित्त देहूरी विष्णु देहुरी, तपन पैड़ा, चंदन सीट, तापस बारिक,vअसीम सेनापति आदि मौजूद थे
