जमशेदपुर : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री शिव शक्ति परिवार के सेवादारों द्वारा माँ भुवनेश्वरी शिव मन्दिर के शिखर पर नूतन श्वेत नंदी ध्वज लगाया गया। मौके पर समाजसेवी इंदरजीत सिंह और परिवार के सेवादार उदय, रवि प्रकाश, नागेंद्र रॉय, संतोष, रमेश शर्मा, भूषण, हरि शंकर तिवारी व कैलाशी विजय आदि मौजूद थे।
Advertisements