यूनिवर्सिटी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता “रणनीति 4.0” पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न
जमशेदपुर : नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता “रणनीति 4.0” का शुक्रवार को विश्वविद्यालय के केंद्रीय मैदान में आयोजन हुआ. इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियां में कई खेल प्रतियोगिताएं हुईं. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन विगत दो महीनों से विभिन्न स्तरों पर विश्वविद्यालय के विभिन्न क्रीडा प्रांगण में किया जा रहा था. प्रतियोगिता के समापन सत्र सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेन्द्र सिंह उपस्थित थे.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह ने कहा कि खेलकूद मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा है. शारीरिक गतिविधियां व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. इसीलिए जरूरी है कि विद्यार्थी अपनी शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेलकूद और व्यायाम में पर्याप्त ध्यान दें ताकि स्वस्थ रह सकें. विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल एवं टीम भावना का विकास करना है.