जमशेदपुर : बारीनगर मोहर्रम अखाड़ा कमिटी द्वारा ईदे मिलादुन्नबी के उपलक्ष्य में स्थानीय मदरसा तन्विरूल इस्लाम मे पढ़ने वाले बच्चों को बारीनगर टेल्को स्थित साबरी चौक पर एक कार्यक्रम आयोजित कर नूतन वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट दी गयी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यरूप से खलीफा सह उप मुखिया आलमताज, वार्ड सदस्य फरीदुद्दीन खान सन्नी, जावेद, लालबाबू, आमिर हसन, अली अख्तर, हारून राशिद, आफताब आलम, अरशद हुसैन, मो शमशाद, फ़िरोज़, मुज़्ज़ु, आदि सक्रिय रहे। इस अवसर पर अतिथि के तौर पर अधिवक्ता गुड्डू हैदर, मुखिया चोट टुडू, मनोज तिवारी, के पी शर्मा, मौलाना शाबान, मौलाना महमूद, आदि लोग उपस्थित थे।
Advertisements