बोडाम : बोड़ाम प्रखंड के मुकरुडीह गांव के ग्रामीणों संग पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस की बैठक हुई, बैठक में ग्रामीणों के द्वारा बहुप्रतीक्षित मांग जो अलग झारखंड राज्य के निर्माणकर्ता बेहतर झारखंड की परिकल्पना की सोच रखने वाले और आजसू नामक आंदोलन को खड़ा करने वाले आजसू के संस्थापक श्रद्धेय वीर शहीद निर्मल महतो जी के आदर्श और उनके विचारों के साथ साथ झारखंड के सभी स्कूलों में वीर शहीद निर्मल दा के संघर्षों और उनके बलिदानी को झारखंडी सिलेबस में शामिल करने का संकल्प को लेकर प्रस्ताव रखा।
साथ ही वीर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा मुकरुडीह चौक पर लगाने की तैयारी और समीक्षा की गई ।बैठक में बतौर अतिथि श्री सहिस ने बताया की मेरे कार्यकाल में वर्ष 2018 में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का भूमिपुजन हुआ था जिसके बाद चुनावी दौर शुरू हो गया इसके बाद कोविड जैसे महामारी पूरे भारत भर में भयक्रांत मचाया हुआ था लेकिन मुझे अपना किया हुआ वायदा याद है और मुकुरुडीह चौक पर वीर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण आगामी 25 दिसंबर उनके जन्म जयंती पर किया जाएगा साथ ही पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने संकल्प लेते हुए कहा की अगर आजसू पार्टी को इस क्षेत्र से पुनः सेवा करने का अवसर मिलता है आप सभी का प्यार आशीर्वाद मिलता है तो निश्चित ही राज्य के सबसे बड़े सभा विधान सभा के भवन में पहली कैबिनेट मीटिंग में इस विषय पर गंभीर चर्चा करूंगा और इस बात का संकल्प लेता हु की शहीद निर्मल दा के सपनो को उनके इतिहास को झारखंडी सिलेबस में शामिल कराने का प्रतिबद्धता रखूंगा, आपके विचार आपके सोच के साथ कदम से कदम मिलाकर वीर शहीद निर्मल दा के सपनो को साकार करूंगा. बैठक में मुकरुडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललित हाँसदा, पंचायत समिति प्रतिनिधि अरुण महतो, अनिल चन्द्र महतो, सुभाष महतो आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता आदित्य महतो, मृतुंजय महतो, तरणी महतो, छूटूलाल सिंह, उदय महतो, परमेश्वर महतो, नेपाल गोप, भोलानाथ महतो, प्रकाश गोप के साथ साथ क्षेत्र के बुद्धिजीवी, समाजसेवी, युवा, महिला एवं अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।