■ श्रम अधीक्षक-1 अविनाश ठाकुर ने नोटिस जारी किया
■ 6 जुलाई को दस्तावेज के साथ कंपनी को पक्ष रखने को कहा गया
जमशेदपुर । श्रम विभाग ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। श्रम अधीक्षक – 1 अविनाश ठाकुर ने यह नोटिस जारी किया है। संयुक्त युवा संघ की ओर से टाटा मोटर्स अस्पताल के पारा मेडिकल कर्मचारियों को वेतन वृद्धि नहीं देने और मेडिकल सुविधा नहीं देने के खिलाफ हुई शिकायत के बाद विभाग ने यह नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया कि 6 जुलाई को प्रबंधन दस्तावेज के साथ श्रम विभाग के कार्यालय में आकर पक्ष रखे। दोनों पक्षों की मौजूदगी में सुनवाई होगी। संघ के रवि सिंह चंदेल ने कहा कि 100 मेडिकल कर्मचारियों ने बताया कि लगभग 20 वर्ष से कंपनी में लगातार सेवा दे रहे हैं। इसके बावजूद उनके परिवार को मेडिकल की सुविधा नहीं मिल रही है और न ही उनका वेतन बढ़ाया जाता है।