जमशेदपुर : ज्ञात हो की जुस्को द्वारा कदमा स्थित दुर्गा पूजा मैदान में बेदी को बिना सूचना दिए एवं प्रशासन के अनुमति के बैगेर बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही राजनीतिक संगठन एवं शहर के तमाम हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। पूजा कमिटी ने इसके लिए आर पार का रुख अपना लिया है, इसी बीच शहर के प्रमुख हिंदू संगठन में एक श्री राम सेना द्वारा इसकी कड़ी आलोचना की गई है, इधर श्री राम सेना राष्ट्रीय प्रमुख सोनू सिंह ने इस कारवाई को जुस्को द्वारा अनैतिक कार्य करना एवं हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है, और मांग की है जल्द ही जुस्को द्वारा पूजा का बेदी का निर्माण कराया जाए और 90 वर्षो से हो रही पूजा के लिए सही स्थान का चयन करें। अन्यथा श्री राम सेना इसके लिए हर स्तर पर जुस्को का विरोध करेगी।
