जमशेदपुर : मानगो के नया सुभाष कॉलोनी स्थित श्री श्री शीतला माता मंदिर के 24 वें स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर प्रांगण में 72 घंटे का हरे रामा हरे कृष्णा नाम के अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। अनुष्ठान के पूर्व मंदिर कमेटी से जुड़ी हुई हजारों महिलाओं ने पैदल कलश लेकर जल लाने गाजे बाजे एवं बोल बम के नारों के साथ स्वर्णरेखा नदी के तट पर पहुंची । स्वर्ण रेखा नदी के तट पर पूरे विधि विधान से कलश में जल भर संकल्प कराते हुए महिलाओं ने जल लेकर श्री श्री शीतला माता मंदिर पहुंच कर मन्दिर में स्थापित शिवलिंग में जलार्पण किया।
कलश यात्रा में शामिल होकर भाजपा नेता विकास सिंह ने महिलाओं के साथ पैदल कलश में जल लाने स्वर्णरेखा नदी के तट पर गए । मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भानु गुप्ता ने बताया 24 वर्ष पूर्व मंदिर का निर्माण करवाया गया था 24 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 72 घंटे का प्रभु के नाम का अष्टजाम आरंभ किया गया है। रुद्राभिषेक एवं माता की चौकी का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है अष्टजाम समाप्ति के बाद भंडारे का आयोजन होगा जिसमें लगभग पांच हजार लोगों का आमंत्रित किया गया है । भानु गुप्ता ने बताया एक वर्ष बाद मंदिर के सिल्वर जुबली मनाई जाएगी जिसके पूर्व मंदिर के ऊपरी भाग में अष्टधातु से बना हुआ गुंबद स्थापित किया जायेगा। कलश यात्रा में मुख्य रूप से विकास सिंह, भानु गुप्ता, अशोक सिंह, संजय गुड्डू, कल्लू सिंह, आलोक सिंह, राम कुशवाहा सहित हजारों महिलाएं शामिल थी।