जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय विजयादशमी की संध्या माँ दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन जुलुस में शामिल हुए. श्री राय ने साकची गोलचक्कर से लेकर कालीमाटी रोड और साकची ओल्ड बुक स्टोर तक पैदल भ्रमण किया.
इस दौरान उत्साह और उमंग से लबरेज जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों से विसर्जन जुलुस देखने आए युवाओं, महिलाओं, श्रद्धालुओं, पुजा समिति सदस्यों से श्री राय ने आत्मीय मुलाकात की और सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी.
श्री राय के साथ भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, आकाश शाह सहित अन्य उपस्थित थे।
Advertisements