जमशेदपुर : मानगो विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय में एक दिवसीय ड्रामा समर स्पेशल कैंप आयोजित किया गया. जिसमें विद्यालय के 8वीं, 9वीं एवं 10वीं कक्षा के ड्रामा में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. यह ड्रामा समर स्पेशल कैंप केवल मानगो विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय के छात्र -छात्राओ के लिए अध्यापक मो० शाहनवाज के पहल पर विद्यालय प्रधानाध्यापक डॉ निधि श्रीवास्तव के दिशा-निर्देश पर आयोजित किया गया था।
ड्रामा समर स्पेशल कैंप में बतौर प्रशिक्षक गीता थिएटर से प्रेम दीक्षित, गीता कुमारी एवं समीर नंन्दन सम्मिलित हुए जिन्होंने अपने अनुभव को छात्र -छात्राओ के बीच साझा करते हुए ड्रामा से जुड़े मस्ती भरे गेम एवं एक्टिविटीज करवाया।
जिसके बाद 16-16 सदस्यो की 2 दल (आग वं पानी) बना कर 30 मीनट का समय प्रदान कर दोनों दल को नाटक तैयार करने की चुनौती दी गई. दल आग को गीता कुमारी एवं दल पानी को समीर नन्दा द्वारा निर्देशित किया गया. दोनों दल के ड्रामा प्रदर्शनी के बाद मानगो विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय की ओर से गीता थिएटर के कलाकारों को पुरस्कृत कर आभार व्यक्त किया गया।