विधायक मंगल कालिंदी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है : जिला परिषद पूर्णिमा मलिक
जमशेदपुर : परसुडीह शीतला चौक के समीप झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सभी को पार्टी में शामिल करवाया. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विधायक मंगल कालिंदी द्वारा जो विकास कार्य किये जा रहे हैं लगातार लोग उनसे प्रभावित होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा से जुड़ रहे हैं.
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता से मिल रहे प्यार और स्नेह से विरोधी घबरा गए हैं. मंगल कालिंदी ने और कहा कि वोह खुद को कभी विधायक के रूप में नहीं देखते, हमेशा खुद को एक जनता के सेवक के रूप में देखते हैं.आज जुगसलाई विधानसभा में डिग्री कॉलेज बन रहा है, स्टेडियम बन रहे है,उप स्वास्थ्य केंद्र बन रहे हैं, पार्कों का निर्माण हो रहा है, सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। यह सब जुगसलाई की जनता के आशीर्वाद से ही संभव हो पा रहा है।मेरा एकमात्र लक्ष्य है जुगसलाई विधानसभा का विकास है. मौके पर झामुमो नेत्री सह जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक ने कहा कि क्षेत्र में जो विकास कार्य हो रहे हैं उसको देखते हुए विधायक मंगल कालिंदी जी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।जुगसलाई विधानसभा को पहली बार ऐसा विधायक मिला है जो लोगों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहता है।
पार्टी में शामिल हुए- हेमा दास, मंजु दास, डोली कलिंदी, सोनाली पात्रो, पार्वती राव, लिपि मंडल, ममता स्वर्णकार, सुखी स्वर्णकार, संध्या महतो, सोनिया कलिंदी, राकेश दास, सुमित सिंह, दिनू सिंह, पिंटू पात्रो, नंदन स्वर्णकार, अंकुश सिंह, आकाश कुमार, अंकित श्रीवास्तव, राजा, विजय कुमार, सुब्रोतो मित्रा, किशन शर्मा, आदित्य दुबे, ब्लू स्वर्णकार और अन्य।
मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य महावीर मुर्मु, जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक, झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती, मनोहर हूसेन, मानिक मल्लिक, प्रदीप गुहा, सामु मल्लिक, मो जमिल, अली अख़्तर, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, दिलीप गुप्ता, तरुण पाल, वंदना चटर्जी, पिंकी गोस्वामी, राकेश चक्रवर्ती, कार्तिक मछुआ, प्रबिर डाली, मो चिद्दु, बबलु महतो, अब्दुल रहीम खान, मो समिम, नेपा गगरई, संतोष ओझा, दिनेश जयसवाल, बाबूलाल चक्रवर्ती आदि झामुमो नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।