आलोक शर्मा की रिपोर्ट…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत परसुडीह के मुख्य सड़क मखदुमपुर फाटक के समीप फैले कचरे के ढेर को साफ कर पार्क का निर्माण किया गया . पार्क का नामकरण शहीद खुदीराम बोस के नाम पर हुआ और उनकी एक प्रतिमा भी यहां स्थापित की जाएगी. यहां स्थानीय लोग मॉर्निंग व इवनिंग वॉक कर सकेंगे. आकर्षक गार्डन के साथ लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों के अलावा झूले इत्यादि भी लगाए जाने की योजना बनाई गई है. उक्त स्थल का निरीक्षण जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने किया. उनके साथ स्थानीय मुखिया मौजूद थे. पार्क फाटक के पास फैला कचरा को साफ सफाई करवा कर विधायक मंगल कालिंदी के निजी फंड से पार्क का निर्माण होगा।
निर्माण की घोषणा होने के बाद हर लोगों में भी हर्ष उल्लास देखा गया.
आप को बता दें कि पूरे परसुडीह का कचरा उक्त स्थल पर फेंक दिए जाने से लोगों को काफी परेशानी होती थी. वहीं, बारिश के दिनों में कचरा रोड में फैल जाता था. राह चलने वाले राजगीरों को बदबूदार गंदगी के बीचो-बीच गुजरना पड़ता था. इस स्थान को कचरा मुक्त करने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन कचरों के ढेर हटाने के बाद कुछ दिनों के भीतर ही यहां दोबारा कचरे का ढेर लग जाता था. मौके पर झामुमो पार्टी के कद्दावर नेता मनोहर हुसैन, कन्हैया पांडे, जितेंद्र यादव, महिला नेत्री आदि उपस्थित थे।