जमशेदपुर : पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में श्री रामनवमी के पावन पर्व एवं योग ऋषि परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के सन्यास दीक्षा दिवस के शुभ अवसर पर स्वस्थ, समृद्ध, संस्कारवान, आध्यात्मिक भारत के निर्माण हेतु इंटीग्रेटेड योग, यज्ञ एवं गुरु दक्षिणा समर्पण कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण पृथ्वी पार्क मानगो के योग स्थल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं नेतृत्व पतंजलि झारखंड राज्य कार्यकारिणी सदस्य तथा भारत स्वाभिमान न्यास पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने किया। इस अवसर पर पतंजलि भारत स्वाभिमान न्यास के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में कृष्ण कुमार, रवि नंदन कुमार, नरेंद्र कुमार, बिहारी लाल, गुलाब सिंह, लालू प्रसाद, इंद्रपाल वर्मा, शिवप्रसाद सिंह, उमापति लाल दास, जवाहरलाल, अशोक शर्मा, आशुतोष कुमार झा, विपिन कुमार, आरती सिन्हा, बबीता देवी, केदारनाथ प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के मध्य एक विशेष बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम अति दिव्यता एवं भव्यता के साथ मनाया जाए इससे पहले जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं राज्य स्तरीय कार्यकर्ता महासम्मेलन का आयोजन शीघ्र अति शीघ्र किया जाएगा । कार्यक्रम के सफल आयोजन में विपिन कुमार, आरती सिन्हा, बबीता श्रीवास्तव, प्रकाश नारायण, अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार, देव शंकर एवं सुमन सिंह का उल्लेखनीय योगदान रहा।