जमशेदपुर : टेल्को स्थित मनीफीट रजक समाज मंदिर के प्रांगण में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के द्वारा माननीय विधायक श्री सरयू राय के सौजन्य से अनुशंशा की गई पेवर ब्लॉक का भूमि पूजन किया गया तथा बस्ती वासियों ने विधायक जी की अनुशंशा से खुश होकर विधायक जी को जनता की ओर से धन्यवाद किया है। स्थानीय निवासी मुन्ना देवी ने बताया की बीते कई दिनों से हमारे मंदिर के अगल-बगल में आने-जाने में बहुत तकलीफ होती थी और बरसात के समय में कीचड़ हो जाता था
इसलिए आज विधायक सरयू राय जी अनुशंसा से या काम करवाया जा रहा है रजक समाज की ओर से विधायक जी का तहे दिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर भारतीय जनतंत्र मोर्चा के क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष विनोद राय, नवीन कुमार, समारू, करनदीप सिंह, मुन्ना देवी , सुमित और अन्य उपस्थित थे।


















