जमशेदपुर : मानगो में कचड़े की समस्या दिन पर दिन विकराल रूप लेते जा रही है स्थिति इतनी भयावक हो गई है कि अब लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं दुर्गंध और रोड़ में फैली गंदगी अब जानलेवा बनते जा रही है । पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह ने समस्या का समाधान नहीं होता देख कचड़ा युक्त मानगो को कचड़ा मुक्त मानगो बनाने के लिए आमरण अनशन करने की घोषणा की है । विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आजादी के बाद पहली बार मानगों में लगभग बीस दिनों से कचड़े का निष्पादन नहीं हो रहा है मानगो के सभी चौक चौराहे सहित सभी मोहल्ले गंदगी के अंबार से बजबजा रहे हैं कोई भी व्यक्ति इसकी सुद नहीं ले रहा है जनप्रतिनिधि अपनी नेतागिरी जीवित रखने के लिए सोशल मीडिया और समाचार में बने रहने के लिए केवल पत्राचार और बड़े अधिकारी से मिलने की बात कर कहते हैं लेकिन परिणाम शून्य हैं विकास सिंह ने कहा कि जहां जनप्रतिनिधियों का आवास है वहां फ्लावर शो लग रहा है और जहां मतदाता रहते है वहां कचड़े का शो लगा हुआ है विकास सिंह ने कहा यह दोहरी मापदंड नहीं चलेगी लोग ज्ञापन देने के साथ-साथ सारे तरह के आंदोलन करके अब थक चुके हैं लेकिन कचड़े का उठाव आरंभ अभी तक नहीं हुआ स्थिति दिन पर दिन और बिगड़ती जा रही है । विकास सिंह ने कहा की 7 जनवरी दिन मंगलवार तक अगर कचड़े का उठाव सुचारू रूप से आरंभ नहीं हुआ तो अन्न और जल त्याग उपायुक्त जमशेदपुर के कार्यालय के समीप आमरण अनशन में बैठेंगे उनका कहना है कि यह आमरण अनशन तब तक चलेगा जब तक कचड़ा युक्त मानगों को कचड़ा मुक्त मानगो करने का कार्य आरंभ नहीं हुआ।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.