जमशेदपुर : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” के 114 वें संस्करण को झारखंड भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह खरसावां विधानसभा के प्रभारी डॉ जटा शंकर पांडे ने जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के मानगो मण्डल अंतर्गत डिमना रोड स्थित टिचर्स कॉलोनी में बूथ संख्या 228 पर बूथ अध्यक्ष श्री शशि भूषण कुमार जी के नेतृत्व में अपने ईश्वर तुल्य कार्यकर्ताओं के संग श्रवण किया।
प्रधानमंत्री के “मन की बात” जानकारी का एक ऐसा माध्यम बन गया है, जो समाज की शक्ति को अभिव्यक्ति का अवसर देता है। अच्छे कार्यों को देशवासियों से अवगत कराते हैं।
आज के “मन की बात” में मोदी ने देश मे हो रही बारिश के बीच जल संरक्षण, स्वच्छता अभियान, संथाली भाषा के डिजिटलीकरण जिससे कि यह भाषा सरल और व्यपाक हो, विदेशों से सांस्कृतिक धरोहरों की वापसी, मत्स्य पालन में महिलाओं की भागीदारी जैसे विभिन्न जनहित से जुड़े विषयों पर चर्चा की।