जमशेदपुर : एनकाउंटर में मारा गया उत्तर प्रदेशका कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया को छोटा गोविंदपुर अमलतास सिटी स्थित भूमिहार मेंशन में शरण देने वाला पारडीह निवासी शशि शेखर उर्फ चिंटू शुक्रवार को पुलिस के हाथ लग गया. चिंटू पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था, लेकिन नामजद आरोपी नहीं होने के कारण वह सरेंडर नहीं कर सका. जैसे ही वह कोर्ट से बाहर निकला,
- अनुज को भूमिहार मेंशन में दी थी शरण, घंटों चली पूछताछ
चिंटू के गिरफ्तार होने पर पुलिस ने उसके पिता कौशल शर्मा को छोड़ दिया. पुलिस ने चिंटू पर दबाव बनाने के लिये उसके पिता कौशल शर्मा को पूछताछ के लिये थाना ले गयी थी. मालूम हो कि | पारडीह निवासी शशि शेखर उर्फ चिंटू छोटा गोविंदपुर अमलतास सिटी के
चिंटू के पकड़े जाने की जानकारी होने पर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने देर रात तक पूछताछ की. इस दौरान उसने स्वीकार किया कि कुछ लोगों के दबाव में उसने अनुज कनौजिया को भूमिहार मेंशन में रखा था. पूछताछ में चिंटू ने कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है. जमशेदपुर पुलिस चिंटू के जरिये अनुज कनौजिया के सहयोगियों का पता लगाने में जुटी है..
भूमिहार मेंशन में वर्ष 2017 से रह रहा है. भूमिहार मेंशन में रहकर वह क्षेत्र में जमीन खरीद बिक्री का काम करता है. गणेश गोप ने ही चिंटू को उक्त स्थल दिया था. अनुज कनौजिया पिछले दो माह से भूमिहार मेंशन में रह रहा था.
- कनौजिया के मारे जाने के बाद से फरार था चिंटू
अनुज कनौजिया के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद से चिंटू फरार था. जिला व यूपी पुलिस ने उसकी तलाश कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन चिंटू मोबाइल बंद कर छिप कर रह रहा था.
- 5 दिन बाद पुलिस ने राहुल सिंह को छोड़ा
अनुज कनौजिया के एनकाउंटर के दौरान पुलिस हिरासत में लिये गये जुगसलाई निवासी राहुल सिंह राजपूत को पूछताछ के पांच दिनों बाद शुक्रवार को पुलिस ने पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया. हालांकि, उसकी कार को पुलिस ने जब्त किया है. 29 मार्च की रात छोटा गोविन्दपुर स्थित भूमिहार मेंशन में एनकाउंटर के बाद पुलिस ने राहुल सिंह राजपूत को हिरासत में लिया था. पुलिस ने उसकी कार भी जब्त की थी.