जमशेदपुर : मारवाड़ी-अग्रवाल समाज द्वारा जयराम युथ सपोर्टिंग क्लब- प्रवीण सेवा संस्थान (मलखान सिंह पंडाल) कमिटी की सराहना की गई है, जिन्होंने इस वर्ष दुर्गा पूजा पंडाल को राजस्थान की सभ्यता, परंपरा एवं संस्कृति के आधार पर बनाया है। पूरे पंडाल में राजस्थानी कला को दर्शाया गया है, जिसमें राजस्थान के उदयपुर स्थित ऐतिहासिक राजमहल और ग्रामीण परिवेश को प्रदर्शित किया गया है।

















































इस पंडाल की विशेषता यह है कि इसमें सालासर बालाजी, झुंझुनूं वाली राणी सती दादी समेत कई प्रमुख धार्मिक स्थानों को पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है। मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा एवं पुर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन ने संयुक्त रूप से प्रवीण सेवा संस्थान के संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह का राजस्थानी परंपराओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया।
उन्हें राजस्थानी पगड़ी, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मेलन ने स्वागत किया और राजस्थान की सभ्यता, परंपरा एवं संस्कृति के आधार पर पंडाल बनाने पर उनका आभार प्रकट किया। अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने सम्मान पाकर अपने आप को अभिभूत बताया और कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास है और मारवाड़ी समाज सदैव समाज हित और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है।
इस अवसर पर पुर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, मारवाड़ी सम्मेलन साकची के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, ओमप्रकाश रिंगसिया, महावीर मोदी, मंटू अग्रवाल, बबलु अग्रवाल, अजय भालोटिया, सन्नी संघी, सांवरमल अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, दीपक चेतानी, राहुल चौधरी, कुशल गनेड़ीवाल, संजय शर्मा, नवीन पसारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।





