जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर पुतुल मैदान में शुक्रवार को श्री श्री गणेश पूजा समिति “न्यू स्टूडेंट बॉयज क्लब” द्वारा भव्य गणेश पूजा की तैयारियों की शुरुआत भूमि पूजन के साथ की गई। समिति के अध्यक्ष सुजल कुमार ने बताया कि इस वर्ष पूजा पंडाल को काल्पनिक थीम पर सुसज्जित किया जा रहा है। साथ ही पहली बार भक्तों को 3D एनिमेटेड गणेश प्रतिमा का दर्शन होगा, जो इस बार का विशेष आकर्षण होगा।

































पूजा चार दिनों तक चलेगी, जिसमें विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। समिति ने बताया कि इस अवसर पर बच्चों और युवाओं के लिए विशेष खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी होंगी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय और उत्सवमय बनेगा। भूमि पूजन के मौके पर समिति के सदस्य हेमंत, आशीष, गुड्डू, विवेक, सनी, अमन, सोनू, गौरव, साहिल, अनिमेष, तापस, श्याम, नीरज, जयशंकर, सौरभ, कृष्णा, संजू, आकाश, अंजन, सचिन, करण, अभिषेक, मनीष, सनी, साहिल और देवानंद मौजूद रहे।



















