जमशेदपुर : श्री श्री गोलमुरी बजरंग अखाड़ा समिति (गोलमुरी चौक) श्री रामनवमी महोत्सव 2024 महाष्टमी संध्या बंगाल से आए कलाकारों ने आकर्षक झांकियां प्रस्तुत किया, जिससे भारी भीड़ मंदिर परिसर में बनी रही, मंदिर प्रांगण में मुख्य अतिथि समाजसेवी शिवशंकर सिंह, भाजपा नेता अभय सिंह, सरदार भगवान सिंह, सरदार अमरीक सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, पप्पु सिंह,रामावतार अग्रवाल, विमल अग्रवाल, ओमप्रकाश देबुका, शंकर अग्रवाल एवम कमिटी के संरक्षक मनोज खत्री, लाइसेंसी आलोक प्रसाद, अध्यक्ष राजू प्रजापति, कोषाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, राजा अग्रवाल, कमल अग्रवाल, विनीत सहगल, मंटू अग्रवाल, अमर, आकाश, चंदन, दीपक शर्मा, आनंद शर्मा, सुरेंद्र (गोदु), अमीश अग्रवाल,साहिल खत्री,और मंदिर के सभी सदस्यगण मौजूद थे। मंदिर में षष्ठी से हर रोज श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण हो रहा है, महानवमी के दिन विशाल शोभायात्रा बाजार भ्रमण होगा जिसमें मनमोहक झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी और रात 9 बजे महाप्रसाद का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया जायेगा।
और विजयदशमी शोभायात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली जायेगी, जिसमे छत्तीसगढ़ भाटापारा से आए कलाकर डंका और डी जे की प्रस्तुति देंगे और भागमुंडी ओरिशा से आए कलाकार डंका और अखाड़ा में करतब दिखायेंगे , और अखाड़ा समिति के और बाजार के छोटे बड़े और वरिष्ठ सदस्य भी अपना करतब दिखायेंगे।