जमशेदपुर : बिरसानगर, जोन न – 1 से जोन न – 1बी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तक रोड कालिकरण का प्रारंभ हुआ. सड़क कालीकरण कार्य के शुरू होने से स्थानिय लोगो में खुशी की माहौल हैं. क्षेत्र कि निवासी श्रीमती सुनीता कर्मकार ने कहा की विगत 15 वर्षों से इस स्थान पर सड़क की हालत जर्ज़र अवस्था मे थी. लेकिन आज जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के तत्परता से यह सड़क मरम्मत कार्य प्रारंभ हुआ है. मोके पर भाजमो बिरसानगर पूर्वी मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार, शेखर राव, सरस्वती खामरी, जीतेन्द्र कुमार, अजय कुमार, रामनाथ दास, राकेश कर्मकार, दीपक कुमार, रेखा महाननंदी, भानु देवी, रीना सिंह, किरण क्षत्रि, शीतल रॉय, महुवा चक्रबोती उपस्थित थे |
Advertisements