चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र के शाहिद चानकू महातो स्मारक समिति चाकुलिया में स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के द्वारा माल्यार्पण कर 37 वां शहादत दिवस मनाया गया। उन्हें याद करते हुए संघ के सदस्य ने बारी बारी से पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जिसमें संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने उनके बलिदान को याद करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डाला एवं नारे लगाए। इस अवसर पर रैली निकाल कर चाकुलिया समेत अलग-अलग गांव का परिक्रमा किया। इस मौके पर हरि शंकर महातो, सपन महातो, पार्थो महातो, सातदल महातो, चंदन महतो, कोकिल महातो, मोरोनरंजन महातो, गिरीश महातो, भुबन महातो, दिलीप महातो, चुनका महातो, ठाकुर महातो, अमिय महातो, महादेव महातो, अरुण महातो, बुबाई महातो, दिलीप महातो, प्रकाश महाकुड़, बिकास बारीक, मिराज कुमार, प्रियांशू राय समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
