जमशेदपुर : बारीडीह अंतर्गत जेपीएस स्कूल के समीप सन मून क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल का रविवार को विधिवत उद्घाटन हुआ. विधायक पूर्णिमा साहू और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया और विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदा को नमन किया. उक्त पूजा वर्ष 2013 से आयोजित होती रही है. उद्घाटन के मौके पर विधायक पूर्णिमा साहू ने कहां की माता सरस्वती का वास सभी घरों में होता है बस पहचानने की जरूरत है, दिनेश कुमार ने माँ सरस्वती से सुख समृद्धि का कामना किया. उद्घाटन के अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में भाजपा नेता गुंजन यादव, युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमित अग्रवाल, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष बलबीर मंडल, सनातन हिंदू उत्सव समिति के चिंटू सिंह, बारीडीह मंडल के पूर्व अध्यक्ष संतोष ठाकुर, निर्मल दीक्षित उपस्थित थे। मौके पर समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सहित अभिषेक कुमार, राम मिश्रा, विकास शर्मा, विजय गौड़, निर्मल गोप, अनिकेत राय,सुशांत, चंचल ओझा, रवि मौजूद थें.
