जमशेदपुर : गोलमुरी उत्कल समाज मध्य एवं उच्च विद्यालय के सौजन्य से एक विज्ञान प्रदर्शनी आसपास के क्षेत्र में स्थापित स्कूल बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बहुत ही अच्छे मॉडल नन्हे विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत की गई. इस प्रदर्शनी में कुल 10 स्कूल अपनी भागीदारी निभाएं।
क्रमशः कलगीधर मध्य विद्यालय, खालसा स्कूल, केरला पब्लिक स्कूल (केबुल टाउन) , त्रिलोचन विद्यापीठ (छोलागड़), सी. पी. समिति स्कूल, यू. एम. एस. बाल विद्यापीठ, न्यू सिदगोड़ा स्कूल, गोपबंधु विद्यापीठ स्कूल, टिनप्लेट आंध्र क्लब स्कूल, टिनप्लेट क्रिश्चियन क्लब स्कूल। मुख्य रूप से सहभागी बनें। अंश ग्रहण किया स्कूल बच्चों को पुरस्कृत क्रमशः प्रथम स्थान केरला पब्लिक स्कूल बच्चों ने Electric Generator, द्वितीय स्थान पर गोपाबंधु विद्यापीठ स्कूल के द्वारा Acid Rain, एवं तृतीय स्थान में सी.पी.समिति स्कूल के बच्चों ने Chandrayan and Smoke Observation प्रस्तुत कर सभी लोगों का ध्यान आकृष्ट किए।
इसके अतिरिक्त अन्य स्कूलों को भी consolation prize दी गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि XLRI के प्रोफेसर देवाशीष प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला के DEO श्रीमती निर्मला बरेलिया उपस्थित रहे। प्रतिभा जांच सदस्यों में CSIR NML के senior principal of scientist सुकांत कुमार साहू, एवं CSIR NML के principal scientist शर्मा प्रसाद, प्रशांत दास जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अनंत नारायण पाढ़ी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, महासचिव प्रदीप कुमार जेना, सचिव शैलेंद्र प्रसाद लेंका, सुशील कुमार बिस्वाल, सदस्य अमर सामल, मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापिका अलकानंदा मिश्रा, उच्च विद्यालय के प्रधान अध्यापक अवनी कुमार दत्ता,
इंटर कॉलेज के प्रधान अध्यापिका सुमन, अध्यापक भुवनेश्वर राय, सत्यजीत दास, गंगाधर नंद, बिस्वजीत मिश्र, त्रिलोचन गोप, मीनरर्भा, तृप्ति, छोटी, सागरिका, निक्की, गायत्री, अंजूवाला, कनक, रूमा, सुनीता स्वाइ, पिंकी झा सबिता, पूजा आदि स्थित रहे।