जमशेदपुर : एक ओर जहाँ डेंगू एक महामारी के रूप में जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में फैला हुआ हैं तो दूसरी ओर विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं द्वारा इसके रोकथाम व उपचार के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किया जा रहा हैं.. इसी कड़ी में अध्यात्मिक व सामाजिक संस्था श्री शिव शक्ति परिवार की ओर से ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स की कमी को दूर करने में सहयोग के लिए अनेक रक्तदाताओं व प्लेटलेट्स दाताओं को भेजकर SDP के माध्यम से अभी तक अनेक डेंगू मरीजों को मदद किया गया। आज भी श्री शिव शक्ति परिवार के नितेश श्रीवास्तव ज़ी नें SDP हेतु ब्लड बैंक में जाकर प्लेटलेट्स डोनेट कर डेंगू पीड़ित को मदद किया..उनके इस प्रोत्साहित कदम से अन्य संस्था के लोग आगे आएं और डेंगू पीड़ित के इलाज में सहयोग करें।
Advertisements