जमशेदपुर : युवा राजद के झारखंड प्रभारी सह राष्ट्रिय प्रवक्ता राजीव झा से युवा राजद जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव पर विचार विमर्श किया. इस दौरान श्री झा ने कहा कि राजद झारखंड में किंग मेकर की भूमिका निभाएगा. कोल्हान में विधाननसभा चुनाव में राजद 2 सीट पे लड़ सकती हैं. युवा राजद के जिला अध्यक्ष शुभम सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी के तेज रफ़्तार सरकार ने अभी बिहार में लाखों नोकरी दी हैं और झारखंड में भी युवाओं को रोजगार मिलेगा बहुत जल्द।
Advertisements