जमशेदपुर : शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को सोनारी थाना क्षेत्र के डिस्पेंसरी रोड स्थित सुमित ज्वेलर्स से दिनदहाड़े सोने के लॉकेट से भरा एक डिब्बा चोरी कर लिया गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। इस मामले में सुमित ज्वेलर्स के मालिक सुमित कुमार जैन ने सोनारी थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। दुकान में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोर का सुराग लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, शहर में लगातार बढ़ती चोरी और हत्या की घटनाओं ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और कई घटनाओं का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि किसी भी वारदात की सूचना देने पर सोनारी थाना प्रभारी का फोन नहीं उठता, जिससे समय पर मदद नहीं मिल पाती। इस लापरवाही को लेकर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी भी बढ़ती जा रही है।
