प्रतिनिधि, पोटका : पोटका प्रखंड के चांदपुर पंचायत के नागिन क्लब बिंगबुरु ग्राम के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महावीर मुर्मू उपस्थित होकर फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेल का उद्घाटन किया. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 48 दल ने भाग लिया था जिसमें विजेता दल रिटर्न डब्लूडब्लूडब्लू डाट सिंग्नचर डाट कॉम को नगद 30000 रूपये + जर्सी सेट एवं उपविजेता दल जादूगोड़ा एफ०सी० को 20000 रूपये नगद +जर्सी सेट और तृतीय एवं चतुर्थ और पांचवा एवं छठवां स्थान प्राप्त फुटबॉल दल को क्रमशः 10-10 हजार एवं 5-5 हजार राशि दे कर पुरुस्कृत किया गया. साथ ही महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता में प्राइज के हकदार हुए 1.बाल्टी बोल प्रथम चंपा मुर्मू, दूसरा सुमित्रा हांसदा 2. बॉम ब्लास्ट प्रथम अमृता मुर्मू दूसरा लुखी प्रिया सरदार 3. मोमबत्ती रेस प्रथम सुकुंतला हेंब्रम दूसरा सुमित्रा सोरेन 4.गिलास रे दा पेरेज प्रथम लक्ष्मी मार्डी दूसरा अमृता मुर्मू 5.पुरुषों के लिए 800मीटर दौड़ प्रथम देवा बेसरा दूसरा गोपाल हांसदा 6.100 मीटर दौड़(बालिका वर्ग) प्रथम प्रिया मुर्मू दूसरा सुनीता सोरेन आदि ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्राइज के हकदार हुए।
फुटबॉल सह खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि महावीर मुर्मू ने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त सह संबोधन में कहा की खेल को खेल की भावना से खेले एवं अनुशासन से खेले ताकि अपना भविष्य बना सके. खेल के साथ पढ़ाई के क्षेत्र में भी बड़चड़ के हिस्सा ले,खेल से शारीरिक एवं मानसिक को मजबूती आती है. श्री मुर्मू ने नागिन क्लब बिंगबुरु को इस तरह का भव्य तरीका से फुटबॉल सह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिए. साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में माटकु पंचायत पूर्व मुखिया बिल्टू हांसदा, डोमजुड़ी ग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जालिम मार्डी, झामुमो नेता निर्दोष मुर्मू, युवा नेता दुर्गा, माझी बाबा कृष्णा बस्के, रोहन बस्के, मनोज तांती, कारण वीर कालिंदी, प्रतीक दिनकर आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।