जमशेदपुर : युवा नेता प्रणव महतो ने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग किया है कि टुसु परब के अवसर पर दो दिनों के सरकारी छुट्टी की घोषणा करे. श्री महतो ने कहा झारखण्ड के बहुसंख्यक आबादी, आदिवासी- मूलवासि मकर- टुसु परव मानते हैं. य़ह झारखंडियों का मुख्य एवं सबसे बड़ा परब है. इसीलिए राज्य सरकार यथाशीघ्र टुसु में दो दिनों के छुट्टी का घोषणा करे।
Advertisements