जमशेदपुर : आजसू पार्टी बोड़ाम प्रखंड समिति द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे राज्य के पूर्व मंत्री सह आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने अनावरण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा की क्षेत्र के सभ्यता और संस्कृति बचाने की पहल हेतु और झारखंड के वीर शहीदों के सम्मान हेतु युवाओं के बीच आयोजन आवश्यक ताकि स्थानीय लोग अपने माटी की खुशबू अपने खतियानी भाषा की पहचान अपने सभ्यता संस्कृति की रक्षा कर सके।मंच पर अतिथि के रूप में उपस्थित ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी सह केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने बताया की बोड़ाम पटमदा के विकास की बात करने वाले लोग यहा के रोजगार और व्यापार को गांव से उठाकर उसकी कहानी साकची में लिखने लगे है यहाँ के लोगो के बीच जो रोजगार के अवसर मिलने चाहिए उन्हें बंद करने और पूंजीपतियों को बेचने लगे है और गरीब का अवार्ड लेने वाले जनप्रतिनिधि करोड़ों के मकान और दुकान के मालिक बन बैठे है वैसे विकास विरोधी जो क्षेत्र के लोगो के सोच जो बोडाम और पटमदा के विकास की परिकल्पना को लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया था
उनके सपनो को चकनाचूर कर दिया और विकास साकची पहुंचाने का कार्य करते है उन्हे क्षेत्र में घुसने नही देना है बल्कि वैसे जनप्रतिनिधि को चुन कर क्षेत्र के विकास जो क्षेत्र को सुखी समृद्धि बनाने में सहयोग करने हेतु आज भगवान बिरसा मुंडा के जन्मजयंती पर उनके मूर्ति अनावरण करने आए है आइए आज आपको भी शपथ लेने की आवश्यकता है. प्रो रविशंकर मौर्या ने कहा की बिरसा मुंडा के सपना स्थानीय नीति नियोजन नीति के आधार पर स्थानीय लोगो को रोजगार सृजन करने के लिए अलग राज्य की परिकल्पना किए थे लेकिन वर्तमान सरकार इसी नाम से राज्य के सत्ता में आई लेकिन सत्ता में आते ही स्थानीय नीति और नियोजन नीति को भूल गई।जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा की छात्रों और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है वर्तमान सरकार इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा आज 23 वर्ष के इस युवा राज्य में राज्य के युवा बेरोजगार है और सरकार शिक्षित लोगो के ऊपर लाठिया बरसाई जाती है
महिलाए सबसे ज्यादा असुरक्षित है वर्तमान सरकार में सहिया और सेविका सहायिका दीदी के साथ अत्याचार और अन्याय हो रहा है और इसके लिए स्थानीय लोगो को फिर से एक बार संकल्पित होकर संगठित होकर वैसे लोगो को मजबूत करना है जिनके पास इस राज्य के विकास का कोई विजन है इस क्षेत्र के विकास का कोई विजन हो स्कूल कालेज जैसे शैक्षणिक सेवा को शुरू करने की कल्पना जिसके मन में है वैसे कंधो को मजबूत करने है। आदित्य महतो ने कहा की जिस पार्टी के कभी बैनर में बाप बेटों के आलवे किसी शहीद का तश्वीर नही लगा सकता है वैसे लोग आज शहीद को आदर्श और प्रेरणा स्रोत का नाम देकर सुर्खिया बटोरने का कार्य करते है. एसे बहरूपिया नेता जो कभी शमशान तो कभी स्कूल कालेज की जमीन कब्जा करने और समाज को तोड़ने का संकल्प लेकर आगे बढ़े उससे पहले उसके कदम को रोक उसके अहंकार को खत्म करने का कार्य करना होगा अन्यथा इस क्षेत्र विकास असंभव है
इसलिए आप सभी एकजुट होकर अच्छे जनप्रतिनिधि को चुने और राज्य के साथ क्षेत्र का सर्वांगीण विकास की पठक्था को लिख सके रामदुर्लभ l मुंडा, स्वपन सिंहदेव, हरेलाल महतो, चंद्रगुप्त सिंह, रामलाल मुंडा, कन्हैया सिंह, आदित्य महतो, गिरिजा प्रसाद सिंह, आदित्य महतो, बनमाली बनर्जी, रवि शंकर मौर्य, श्याम कृष्ण महतो, मृत्युंजय सिंह, शरत सिंह सरदार, रामनाथ सिंह, अप्पू तिवारी, संजय मलाकार, माकड़ महतो, देवजानी दास, मेनका किस्कू, सुभद्रा महतो, संगीता देवी, शैलेंद्र सिन्हा, अशोक मंडल, ललन झा, हेमंत पाठक, सुधीर सिंह, संतोष सिंह, प्रवीन प्रसाद, प्रकाश विश्वकर्मा के साथ साथ अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित थे।