- मोबाइल न मिलने से था परेशान
- मां को किया आखिरी मैसेज और लगा ली फांसी
JAMSHEDPUR : हरहरगुट्टू इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 19 वर्षीय आनंद भारद्वाज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह मोबाइल फोन न मिलने से मानसिक तनाव में था और इसी कारण यह कदम उठाया।
मृतक आनंद, अजय चौधरी का छोटा बेटा था। पिता पिछले 10 वर्षों से पैरालिसिस के शिकार हैं और घर पर ही रहते हैं। बड़ाभाई चंडीगढ़ में रहकर पढ़ाई कर रहा है। इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा है और इलाके में शोक की लहर है। परिजनों के अनुसार, आत्महत्या से पहले आनंद ने अपनी मां को फोन पर एक मैसेज किया था, जो वे समय पर देख नहीं पाईं। जब तक घरवालों को कुछ समझ आता, तब तक आनंद ने खुद को फांसी लगा ली थी।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या की वजह मोबाइल फोन न मिलने से उपजी नाराजगी और हताशा बताई जा रही है। यह घटना न केवल एक दुखद पारिवारिक क्षति है, बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी है कि किस तरह मोबाइल फोन का अत्यधिक आकर्षण और उसकी “जरूरत” युवाओं की मानसिक स्थिति पर गहरा असर डाल रहा है।
