जमशेदपुर : केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज, जमशेदपुर के एनएसएस यूनिट द्वारा स्वदेशी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर मीता जाखनवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मिसेज शशि किरण तिवारी, कार्यक्रम सलाहकार डॉक्टर संगीता सरकार और डॉक्टर मुकेश मिश्रा ने भी कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। सभी शिक्षकों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर खादी एवम सूती वस्त्र पहने थी।स्वदेशी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्या श्रीमती मीता जाखनवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति और उत्पादों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्रों को देशभक्ति की भावना जागृत होती है। एनएसएस स्वयंसेवकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे। ये कार्यक्रम गांधी जयंती एवम लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए थे। जिसमें स्लोगन, पोस्टर, और निबंध प्रतियोगिताएं रखी गई थी। विद्यार्थियों ने बहुत ही जोश के साथ इस कार्यक्रम भाग लिया।
इन कार्यक्रमों में स्वयंसेवको एवम टीचर्स ने भारतीय स्वदेशी वस्त्र पहने जिसका उद्देश्य स्वदेशी चीज़ों का प्रचार था। विद्यार्थियों ने फ्रीडम फाइटर्स की वेशभूषा और उनके अंदाज से ,उनकी याद दिलाई एवम उनके बताए जीवन मूल्यों के महत्व को भी बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में, अश्विका, तूलिका, रितेश ,अनुमेंहा, प्रिया, सोनाली, अनुष्का और स्नेह की महत्वपूर्ण भूमिका रही. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत भी किया गया।इस प्रकार स्वदेशी दिवस मनाने से भारतीय संस्कृति और स्वदेशी उत्पादों के प्रति विद्यार्थियों की जागरूकता बढ़ी।